टेस्ट प्रारुप में बदलाव नहीं चाहते दिग्गज

टेस्ट प्रारुप में बदलाव नहीं चाहते दिग्गज


दक्षिणापथ, दुर्ग । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस साल के आखिरी मन की बात का कार्यक्रम भाजपा द्वारा चंडी शीतला मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 56 बघेरा में लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनने का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद डॉ सुश्री सरोज पाण्डेय उपस्थित रही उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा जिला मंत्री संतोष सोनी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता मिश्रा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा वार्ड पार्षद श्रीमती कुमारी राकेश साहू,मनीष साहू सहित बड़ी संख्या में किसान व भाजपा भाजयुमो सहित महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को आम जनमानस ने शालीनता से सुना।
विदित है कि महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अपने मन की बात कहते हैं जिसमें आम जन जीवन से जुड़ी हुई बातें साथ ही साथ जन उपयोगी बातें भी होती है इस बार प्रधानमंत्री जी के साल के आखिरी मन की बात सुनने बड़ी संख्या में किसान व भाजपाई बघेरा में जुटे जिन्होंने पूरे समय उपस्थित रहकर मोदी जी कि बातो को गौर से सुना।
आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी जी के मन के बात के कार्यक्रम के पश्चात राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि यह साल तो हमारा कोरोना वैश्विक महामारी के चलते यूं ही खत्म हो गया कईयों ने अपनों को खोया और कईयों ने अपने आप को बचाकर इस बीमारी से रखा किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने किसान अन्नदाता भाइयों के खेत के बारे में भी अपनी बातें रखी उन्होंने बताया कि कैसे अन्नदाता भाईयो के लिए लाए गए तीन कृषि बिल के चलते आज देश के किसान खुशहाल है उन्होंने कहा निश्चित तौर पर यह बिल अन्नदाता भाइयों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाला है राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश के लोगों को साधुवाद देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में आप सभी का सहयोग अतुलनीय है मैं आप सभी का हृदय से साधुवाद करता हूं कि इस लड़ाई में आप सभी ने मेरा साथ दिया और आगे भी देंगे जब तक यह बीमारी पूरी तरह खत्म ना हो जाती है
आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल दीपक चोपड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष विनायक नातू ,कुमुद बघेल बानी सोनी संजय सिंह जिला महामंत्री युवा मोर्चा नितेश साहू मंत्री राहुल दीवान मीडिया प्रभारी राजा महोबिया गौरव शर्मा उत्तम साहू नीलेश अग्रवाल तेखन सिन्हा,अजय चंद्राकर मनीष साहू शुभम साहू,सीमा शर्मा,अलका बाघमार गायत्री वर्मा शशि रायजादा,सुधा सिंह श्वेता बक्शी सीमा तिडके चंपा साहू अहिल्या यादव कलिंदरी साहू,जसवंती यादव पार्षद देवनारायण चंद्राकर कुमारी बाई साहू मनीष साहू चमेली साहू राकेश सेन,गुलाब वर्मा,दिलीप साहू, कुलेश्वरी चंद्राकर विजय ताम्रकार चंद्रकांत साहू संदीप जैन अश्वनी चंदेल राकेश साहू, झलाराम साहू, मनोज नामदेव ,फत्ते पटेल, मन्नू साहू, छबिलाल साहू, राजू निर्मलकर, सिंधु मैथिल,गीता राजपूत उमा यादव, कमलेश्वरी, मीणा नायक,राजेन्द्र साहू,राकेश साहू,खेमिन भाई, रेखा साहू,बिमला बाई,प्रमिला बाई,दोवलत साहू, मुकेश साहू, राकेश पटेल,शुभम साहू, तोमेश साहू, नीतीश साहू सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे