मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र
नई ‎दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वैश्विक डिपॉजिटरी रिसीट (जीडीआर) जारी करने में हेराफेरी करने के मामले में आईकेएफ टेक्नोलॉजीस, इसके दो अधिकारी और क्लिफोर्ड कैपिटल पार्टनर्स पर कुल 15.1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। सेबी ने 24 जून को इस संबंध में आदेश जारी किया। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि आईकेएफ ने 30 मार्च 2007 को 1.1 करोड़ डॉलर और 15 मई 2009 को 1.09 करोड़ डॉलर के जीडीआर निर्गम जारी किए। इसके प्रबंधन की मुख्य तौर पर जिम्मेदारी पैन एशिया एडवाइजर्स की रही। अरुण पंछारिया पैन एशिया के संस्थापक और निदेशक और शत प्रतिशत शेयरधारक हैं। आईकेएफ के दोनों जीडीआर निर्गम की तैयारी और रुपरेखा पंछारिया ने आईकेएफ के साथ मिलीभगत कर भारतीय निवेशकों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाई। इसमें आईकेएफ के जीडीआर खरीदने के लिए दोनों मौकों पर ऋण उपलब्ध कराया गया। पहली बार में ऋण क्लिफोर्ड कैपिटल ने और दूसरी बार में विंटेज एफजेडई ने उपलब्ध कराया। पंछारिया विंटेज के प्रबंध निदेशक भी हैं और उनके पास उसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है। इस तरह आईकेएफ और उसके निदेशकों ने पंछारिया एवं क्लिफोर्ड कैपिटल पार्टनर्स (सीसीपी) के साथ मिलीभगत करके जीडीआर का फर्जी निर्गम निकाला। इसके चलते सेबी ने अपने 24 जून के आदेश में बाजार नियमों का उल्लंघन करने के लिए आईकेएफ टैक्नालॉजीज पर 12.1 करोड़ रुपए, वहीं दो अधिकारियों और क्लिफोर्ड कैपिटल पर भी एक- एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसी तरह के एक और मामले में सेबी ने अलग से एक आदेश में बेकंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर कुल 10.25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। यह मामला भी जीडीआर जारी करने में साठगांठ से जुड़ा है।