अभिनेता इरफ़ान फिर लेंगे इलाज के लिए ब्रेक

अभिनेता इरफ़ान फिर लेंगे इलाज के लिए ब्रेक

दक्षिणापथ,कवर्धा-पंडरिया। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सच्चा गौ सेवक है जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने से पूर्व गौ माता एवं गौवंशियो के हित हेतु ठोस कार्य योजना बना लिया था जो अब गौधन न्याय योजना के रूप में मूर्तरूप ले रहा है । उक्त उदगार गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुन्दर दास ने व्यक्त किया । महामंडलेश्वर माननीय राजेश्री डॉ महंत राम सुंदर दास छत्तीसगढ़ शासन के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) का पंडरिया के वार्ड क्रमांक 15 में आगमन हुआ जहा पार्षद पदमनी तिवारी एवं संजू तिवारी ने चरण पूजन किया तथा पार्षद पदमनी संजू तिवारी एवं वार्डवासियों के साथ कांग्रेस के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के अलावा काँग्रेस के पूर्व-वर्तमान पार्षद तथा नगर के बेजुबान सेवा समिति - पर्यावरण संरक्षण समिति व सर्व ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है जिसका परिणाम सरकार की गोधन न्याय योजना है उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने से पहले ही छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरुआ बारी की बात कही थी जिसे आज सरकार बनाने के बाद सरकार के कार्य का मुख्य हिस्सा बनाये हुए है जिसके चलते प्रदेश में गांव और गरीब दोनों के दशा व दिशा में आमूलचल परिवर्तन हुआ है। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के गोधन न्याय योजना से गोवंशीयो को गोबर बेचने सेआर्थिक लाभ हो रहा है वही गौ माता को सुरक्षित रखने के चलते राह में वाहन दुर्घटना में कमी आ रही है जिसके फलस्वरूप जनहानि में भी कमी आई है । महाराज जी ने कहा कि गांवों में गौठान निर्माण कर गौ माता के लिए चारा- पानी और उनके लिए छाया की समुचित व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है वही नगरीय निकायों में जनसंख्या के हिसाब से दो-तीन से भी अधिक गौठान निर्माण करने की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकण्ठ चन्द्रवँशी ने कहा कि महाराज श्री का आगमन हम सभी का सौभाग्य है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मन्शनरूप गौ माता के संरक्षण और गौ रक्षा की दिशा में राजेश्री सजग प्रहरी है ।इस अवसर पर युवक कांग्रेस ने आयोग अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम का संचालन संजू तिवारी ने किया ।कार्यक्रम समापन पश्चात गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गौ सेवा कार्य का निरीक्षण किये । इस अवसर पर गंगोत्री योगी, कौशल चन्द्राकर, मुकुंद माधव कश्यप, ईश्वर शरण वैष्णव, गुरुदत्त शर्मा, खोवराम भास्कर, घनश्याम साहू, रामकुमार ठाकुर, सूरज शरण चन्द्रसेन , चन्द्रभान, टण्डन लक्ष्मण, राय शैलेन्द्र गुप्ता, मुकेश सिन्हा, सतीष त्रिपाठी, आकाश केशरवानी, देव शुक्ला विनीत तिवारी स्वतन्त्र सिंह, शिवा बांधवे,सन्दीप साहू, रवि मानिकपुरी, पालन सिंह बैस, बद्री शुक्ला, सुमित तिवारी, अमित हलवाई, रूपु ढीमर , दिलीप शांडिल्य, हर्ष तिवारी, के साथ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे ।