युवा शक्ति संगठन के नव युवकों ने मंत्री डहरिया के प्रति जताया आभार

युवा शक्ति संगठन के नव युवकों ने मंत्री डहरिया के प्रति जताया आभार


दक्षिणापथ,रामानुजगंज(विकाश कुमार केशरी)। इन दिनों गांव गांव में ग्रामीण जंगलों से सीक झाड़ू बनाने के लिए परिवार के परिवार जंगल से सीक उखाड़कर उसे सुखाकर सीख झाड़ू बना रहे हैं। जो बाजार में 20 से ₹30 के बीच में बिकता है।

गौरतलब है कि सीक झाड़ू की मांग बाजार में बहुत है। सीक झाड़ू सीक के पौधे का बनता है। जो जंगलों में उगता है इसे उखाड़ने के लिए परिवार के परिवार अभी लगे हुए हैं एक व्यक्ति दिन भर में चार-पांच झाड़ू बनाने जितना सीक इकट्ठा कर लेता है। इसे तीन-चार दिनों तक सुखाकर इसका सीख झाड़ू बनता है एक व्यक्ति एक दिन में तीन से पांच सीक झाड़ू बना लेता है।