आदित्य ठाकरे का केंद्र पर हमला, बोले- स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं बर्दाश्त होगा

आदित्य ठाकरे का केंद्र पर हमला, बोले- स्कूलों का राजनीतिकरण नहीं बर्दाश्त होगा

दक्षिणापथ,दुर्ग। जेवरा - सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सिरसा खुर्द में बुधवार की शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता वेदकुमार साहू और ग्राम के पंच रविशंकर सारथी हमले में घायल हो गए। घायल भाजयुमो कार्यकर्ता वेदकुमार साहू 29 वर्ष पिता स्वर्गीय पुनाराम साहू की रिपोर्ट पर आरोपी भुनेश्वर यादव, सनत यादव, विट्ठल यादव और फैजान खान के विरुद्ध जेवरा सिरसा पुलिस ने धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच कर लिया हैं। आरोपियों में से एक भुनेश्वर यादव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक - 5 के सदस्य पुष्पा यादव का पति हैं। मारपीट की वजह आपसी कहासुनी को बताया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित वेदकुमार साहू ग्राम सिरसा खुर्द का निवासी हैं। वह भाजयुमो के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता है। 5 मई को वह गांव के वार्ड नंबर - 8 गौरैया मोहल्ला में एक व्यक्ति की मृत्यु पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने गांव के वार्ड नंबर - 6 के पंच रविशंकर सारथी के साथ गया हुआ था। वहां पर रविशंकर सारथी ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद वे दोनों ग्राम सिरसा खुर्द वापस लौट आए थे और साजा राउत मंदिर के पास आकर बैठे हुए थे। इसी समय भुनेश्वर यादव का फोन वेदकुमार साहू को आया। भुनेश्वर ने पूछा तुम लोग कहां हो। तब देवकुमार ने बताया कि मैं साजा राउत मंदिर के पास बैठा हुआ हूं ।थोड़ी देर में वहां भुनेश्वर यादव, फैजान खान, विट्ठल यादव, सनत यादव एवं अन्य लोग आ गए और आरोपियों द्वारा तुम लोग हमें गाली क्यों दिए हो कह कर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान भुनेश्वर यादव ने रविशंकर के साथ मारपीट की। जिस पर वेदकुमार साहू ने बीच बचाओ किया, तो आरोपियों द्वारा वेदकुमार से भी मारपीट की गई। मारपीट में डंडे और लाठी का उपयोग किया गया। जिसमें वेद कुमार साहू के सिर, चेहरे, आंख , पीठ, दाएं पैर में चोटें आई हैं। हमले में
रविशंकर को भी चोटें आई हैं। मारपीट के बाद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं। जिससे वेदकुमार साहू और पंच रविशंकर सारथी दहशत में हैं। घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई हैं।