जीएसटी राजस्व संग्रहण में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य , छत्तीसगढ़ में जी एस टी संकलन में 6 प्रतिशत की वृद्धि

जीएसटी राजस्व संग्रहण में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य , छत्तीसगढ़ में जी एस टी संकलन में 6 प्रतिशत की वृद्धि

जब भी हम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जाते हैं तो हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं। जैसे यह इस पाॅलिसी के लिए हम ज्यादा पैसा तो नहीं दे रहे हैं। या फिर इसका रिस्क कवर कितना है। कब हेल्थ पाॅलिसी खरीदनी चाहिए, जिससे हमें फायदा ज्यादा हो। आइए समझते हैं उन तरीकों को जिससे आप एक बेहतरीन हेल्थ पाॅलिसी चुनकर ना सिर्फ आप अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि वह आपके लिए बहुत फायदेमंद भी साबित हो। 

युवा अवस्था में ही खरीद लें हेल्थ इंश्योरेंस 

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की सबसे सही उम्र 28 से 30 साल के बीच की है। अगर इस समय उम्र में कोई व्यक्ति इंश्योरेंस पाॅलिसी खरीदता है तो उसका प्रीमियम भी कम आएगा और उसे फायदा भी ज्यादा होगा। पाॅलिसी बाजार डाॅट काम के चीफ बिजनेस ऑफिसर संतोष अग्रवाल के अनुसार, 'जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे सीमित हो जाते हैं। इसलिए अपनी कमाई शुरू करते ही जरुरी है कि इंश्योरेंस करावा लिया जाए।' 

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ही खरीदें 

एक साथ ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की बजाए टर्म अधारित इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के अपने फायदे हैं। एक तो बहुत बड़ी रकम के लिए आप बहुत छोटी कीमत देते हैं। जबकि इसका रिस्क कवर भी अच्छा होता है। अगर आप गंभीर बीमारियों या मृत्यु के लिए कवरेज बढ़ा सकते हैं। 

बहुत ज्यादा या फिर बहुत कम समय के इंश्योरेंस पाॅलिसी से बचें 

आज के समय में 40 साल का भी इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध है। लेकिन व्यवहारिक तौर पर देखें तो मनुष्य की औसत रिटायरमेंट आयु 60 से 65 वर्ष है। ऐसे में अगर आप 40 वर्ष के हैं तो आप 20 साल का ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें। ताकि रिटायरमेंट के वक्त आपको इसका फायदा मिल सके। पाॅलिसी एक्स डाॅट काम के सीईओ नवल के अनुसार, 'आपकी बीमा पाॅलिसी का समय बहुत ज्यादा भी नहीं होना चाहिए ना ही बहुत कम। दोनों स्थितियों में आपका नुकसान हो सकता है।'

इंश्योरेंस पॉलिसी की आपस में तुलना करें 

आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रीमियम के आधार पर, सुविधा के आधार पर अन्य कंपनियों की पाॅलिसी तुलना जरूर कर लें। इसके अलावा क्लेम सेटेलमेंट भी चेक करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर समझिए अगर आपकी कंपनी यह कहती है कि आप का क्लेम परसेंटेज 91 है, इसका मतलब वह 100 में से 91 ही भुगतान कर रही है। इसके लिए आप ऑनलाइन कंपेयर की वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं। 

अनावश्यक राइडर्स खरीदने से बचें 

जब हम इंश्योरेंस पाॅलिसी खरीदते हैं उसके साथ ढेर सारे राइडर्स भी उपलब्ध रहते हैं। गोयल के अनुसार, 'सभी राइडर्स के फाइन प्रिंट की जांच करना न भूलें, क्योंकि वो अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनियों के लिए अलग हो सकते हैं।'