आरंग गोठान में हुई गौवंशो के मृत्यु को लेकर भाजपा आरंग ने सौंपा ज्ञापन

आरंग गोठान में हुई गौवंशो के मृत्यु को लेकर भाजपा आरंग ने सौंपा ज्ञापन

दक्षिणापथ, दुर्ग । जिला प्रशासन दुर्ग की ओर से जनपद पंचायत के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय बिहान बाजार में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेन्द्र यादव व सभापति कृषि योगिता चन्द्राकर द्वारा लगे स्टॉल का अवलोकन किया और दीवाली की खरीदारी की।
बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं में ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत महिला स्वावलंबन की बेहतर योजना बिहान जमीनी स्तर कामयाब होते नजर आ रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण दुर्ग जिले की महिलाओ व इनके द्वारा बनाये एक से बढ़कर एक उत्पाद जिसे बिहान बाजार में आम नागरिक खरीद रहे है।
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिहान बाजार के अलग अलग स्टालो में जाकर समूह की गतिविधियों से रूबरू होने के अलावा बनाये गए सामग्रियों की खासियत से भी परिचित हुई और स्वयं लक्ष्मी के पूजन सामग्री भी खरीदी। साथ ही आमजनों व ग्राम पंचायत के सरपंचों ,जनपद, जिला के जनप्रतिनिधियों सहित सभी विभागों के अधिकारियों ,कर्मचारियों से बिहान बाजार आने व रोजमर्रा के काम आनेवाली आवश्यक सामानों व दिवाली के लिए भी सामान खरीदने की अपील की है।