कलेक्टर ने ली रेशम, उद्यान तथा एनआरएलएम की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली रेशम, उद्यान तथा एनआरएलएम की समीक्षा बैठक
  दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास) घरघोड़ा। प्रदेश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले एवं लाकडाउन की आशंका से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जमाखोरी और कालाबाजारी फिर से शुरू हो गया है क्षेत्र में जमकर लूट मची हुई है खाद्य पदार्थो की जमाखोरी की जा रही है किराना दुकानों में गुड़ाखू एवं जर्दायुक्त गुटखों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दिया गया है। वर्तमान में गुड़ाखू दुकानों में नही मिल रहा है, जहां मिल रहा है वहां उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप दर पर बेचा जा रहा है जर्दायुक्त गुटखा जिसकी कीमत 5 रुपये होती है उसे दुकानदारों द्वारा 20 रुपये का 2 तो कही 3 गुटखा दिया जा रहा है। खाद्य विभाग के नियमों के विपरीत खाद्य पदार्थों का विक्रय किया जा रहा है वही आम लोगों की जेब पर जमाखोरी का डाका डाला जा रहा है ऐसे दुकानदार पर खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना विभाग की निष्क्रियता को दर्शाता है आने वाले समय में ओमिक्रोन के मद्देनजर सम्भवतः यदि लाकडाउन लगता है तो दुकानदारों की मनमानी पूर्व की भांति चरम पर पहुंच जाएगी जमाखोरी कर कालाबाजारी करके मुनाफा कमाने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग द्वारा नकेल नहीं कसने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लाकडाउन की आशंका से बड़े व्यापारियों द्वारा एक बार फिर से कालाबाजारी की जा रही है विगत कुछ दिनों से बड़े व्यापारियों द्वारा गुटखा, गुड़ाखू जैसे नशीले पदार्थों को निर्धारित मूल्य से अधिक में बेचा जा रहा है छोटे दुकानदारों का कहना है कि गुटखा, गुड़ाखू या अन्य सामाग्री नहीं मिल रहा है पहले की तुलना में अब हम अधिक मूल्य में सामान खरीद कर ला रहे हैं, इसलिए सामान अधिक मूल्य में बेच रहे हैं जिले में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दी गई है इसके साथ ही गुडाखू , तंबाखू , पान मसालों में रोक लगने की भी संभावना को देखते हुए क्षेत्र में इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है विगत वर्ष अचानक प्रशासन ने इसके विक्रय और उपयोग पर रोक लगा दी थी, जिसके साथ ही इनकी कीमतों में भारी उछाल आ गया था और मुनाफाखोरों ने जमकर मुनाफा कमाया था इस बार इसी संभावना के बीच इसकी जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है नगर के बड़े-बड़े दुकानदारों ने अभी से भारी मात्रा में स्टाक जमा कर लिया है साथ ही इसके दामों में भी भारी उछाल आ गया है।