एशा गुप्ता अपना खाना खुद ही तैयार करती हैं

एशा गुप्ता अपना खाना खुद ही तैयार करती हैं

दक्षिणापथ,दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक व छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा रविवार को 59 बरस के हो गए। उनके इस जन्मदिन को यादगार बनाने
कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं और जनता ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसके चलते उन्होने श्री वोरा को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं देकर जन्मदिन की खुशियां आपस में बांटी। सुबह से ही  उनके पद्मनाभपुर स्थित आवास पर श्री वोरा को बधाई देने वाले कार्यकत्र्ताओं और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। बधाईयों को श्री वोरा सहज अंदाज में स्वीकारते रहे और लोगों के प्रति आभार भी जताया।

इस अवसर पर श्री वोरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने पिता मोतीलाल वोरा व मां शांतिदेवी वोरा से दूरभाष में बधाई संदेश के रुप में आर्शीवाद लिया। तत्पश्चात उन्होने सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशियाली के लिए कामना की। श्री वोरा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे, जिला प्रभारी मंत्री मो. अकबर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा विधायकों व अन्य दिग्गज नेताओं ने दूरभाष पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वोरा निवास पहुंचे थे। उन्होने अरुण वोरा को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी मध्य ब्लाक के अध्यक्ष अलताफ अहमद एवं सुराना कालेज वार्ड की पार्षद नजहत परवीन के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने श्री वोरा का 51 किलो वजनी फूलों के हार से स्वागत कर जन्मदिन की खुशियां मनाई। कई कांग्रेसियों ने इस अवसर पर केक काटा और कई
ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। वहीं लगातार आतिशबाजी से जन्मदिन की खुशियां दोगुनी हो गई थी। सुबह से दोपहर तक श्री वोरा को बधाई देने पहुंचने वाले लोगों का सिलसिला जारी था।

फलस्वरुप रविवार को दिनभर वोरा निवास खुशियों से गुलजार रहा। श्री वोरा को महापौर धीरज बाकलीवाल, देवेन्द्र यादव, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आर.एन. वर्मा, समाजसेवी रमेश कुमार जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हनुमान यादव, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा, श्री सांईबाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, कौशल किशोर सिंह, संतोष खिरोडकर, जिला एनएसयूआई व युकां प्रभारी कुणाल तिवारी, जिला कांग्रेस साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, शमीम अहमद, नंदू महोबिया, बसंत खिलाड़ी, एल्डरमैन अंशुल पांडे, गौरव उमरे, आयुष शर्मा, झाड़ेश्वर कौशल, पार्षद मनीष बघेल, रायसिंग ढिकोला, शिवेश सिंह, संदीप बख्शी, जसप्रीत सिंह, नवाबुद्दीन, पूर्वी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, सुरेन्द्र सिंग राजपूत, इलियास चौहान, जितेन्द्र राठी, राजू भाटिया,जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अलख नवरंग, प्रकाश गीते, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,दीपक साहू, हमीद खोखर, ऋषभ जैन,संजय सिंह, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, चेम्बर ऑफ कामर्स के दुर्ग जिला अध्यक्ष अशोक राठी,राईस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष विनीत जैन, दिलीप मारोटी, कांफ्रेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, आशीष निमजे, प्रहलाद कश्यप, उमेश दुबे, नीलू ठाकुर,अनिता तिवारी, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, भगवती ठाकुर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने वोरा निवास पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी।

महापौर धीरज के गीतों ने जन्मदिन समारोह में लगाया चार-चांद

विधायक अरुण वोरा के जन्मदिन पर गीत-संगीत की महफिल भी सजी। उनके जन्मदिन को खास बनाने जिला कांग्रेस साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में रंगारंग गीत-संगीत के कार्यक्रम का आयोजन कर श्री वोरा को गीतों के माध्यम से बधाई दी गई। कार्यक्रम में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने गीत गाकर श्री वोरा के जन्मदिन की खुशियों को दुगुना कर दिया था। महापौर द्वारा  गाए गए गीतों को लोगों ने काफी पसंद किया। जिससे उन्होने लोगों की जमकर तालियां बटोरी।

वोरा, यादव व ताम्रकार एक-दूसरे को बधाई देते आए नजर
शहर विधायक अरुण वोरा के अलावा रविवार को नगर निगम के सभापति राजेश यादव व पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार का जन्मदिन था। श्री यादव व श्री ताम्रकार भी अरुण वोरा को जन्मदिन की बधाई देने वोरा निवास पहुंचे थे। यहां तीनों कांग्रेस नेता एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते नजर आए। वहीं अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हे जन्मदिन की बधाई दी गई।
जन्मदिन की खुशियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भूले शुभचिंतक
विधायक अरुण वोरा ने कोरोना संकटकाल में जनता के सुरक्षा के लिहाज से अपने जन्मदिन के समारोह को स्थगित करने की घोषणा की थी, लेकिन उनके जन्मदिन पर कांग्रेस नेता, कार्यकत्र्ता व आम जनता अपने आपको रोक नहीं पाए। फलस्वरुप श्री वोरा को बधाई देने लोगों का सुबह से ही वोरा निवास पहुंचने का क्रम शुरु हो गया था। जिससे श्री वोरा निवास में जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की परवाह किए बगैर अपने चहेते नेता श्री वोरा को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि इस दौरान श्री वोरा लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेसिंग बनाने की बात करते रहे, लेकिन जन्मदिन की खुशियों से उत्साहित कांग्रेस नेता, कार्यकत्र्ता व उनके शुभचिंतक सब भूल गए।
सभापति राजेश के जन्मदिन पर कार्यकत्र्ताओं ने की गौ सेवा
नगर निगम के सभापति राजेश यादव के जन्मदिन पर कांग्रेस
कार्यकत्र्ताओं ने गौ सेवा की। कांग्रेस कार्यकत्र्ता पुलगांव स्थित गौठान पहुंचे थे। जहां उन्होने गौ वंश के लिए पैरा दान किया। इस दौरान कांग्रेस नेता चंदन सिन्हा, राजा देवांगन, राहुल, कमलेश, सुनील, प्रशांत, निशांत व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।