भारत विकास परिषद की बैठक में वृक्षारोपण करने सहित अनेक निर्णय
- 6 जुलाई को नेहरू स्कूल में होगा वृक्षारोपण
दुर्ग । भारत विकास परिषद दुर्ग इकाई की बैठक बीते रविवार को आयोजित की गई । जिसमें दुर्ग इकाई कार्यकारिणी द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए। अध्यक्ष सुरेश कोठारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई। भारत विकास परिषद के सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलोनी में संपर्क कर खाली भूमि पर विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया जाएगा इसी कड़ी में आगामी 6 जुलाई को नेहरू प्राथमिक शाला संतरा बाड़ी में वृक्षारोपण किया जाएगा । इस कार्यक्रम हेतु श्रीमती कविता छाबड़ा व श्रीमती गीतांजली को प्रभारी नियुक्त किया गया | बैठक में विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रगान, समूहगान, भारत को जानो जैसे प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में भारत विकास परिषद दुर्ग इकाई के संरक्षकगण डॉक्टर अजय गोवर्धन, डाक्टर सुधीर हीशिकर ,अध्यक्ष सुरेश कोठारी,सचिव तुलसी सोनी कोषाध्यक्ष हर्ष जैन, सुबोध पांडे, पदम बरडिया, रविंद्र जैन सुमन, संजय कुमार कक्कड़, आनंद देव ताम्रकार,श्रीमती गीतांजलि धडाने, कविता छाबड़ा , डॉक्टर लक्ष्मी वर्मा, आशीष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सचिव तुलसी सोनी ने किया।