भाजपा का चुनावी ब्लू प्रिंट तैयार करने गुजरात-महाराष्ट्र से आ रहे विधायक, कांग्रेस का तंज, कहा- छत्तीसगढ़ में हर फ़ार्मूला फेल
रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की चुनावी तैयारी तेज हो गई है. भाजपा का चुनावी ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए गुजरात-महाराष्ट्र के 90 विधायक छत्तीसगढ़ आ रहे है. ये विधायक प्रदेश की एक-एक सीट का प्रबंधन संभालेंगे. इसके पीछे भाजपा चुनाव में बेहतर मेलजोल का तर्क दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस चुनाव में भाजपा का हर फार्मूला फेल होने की बात कह रही है।
भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने विधायकों के दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. हम 2 सांसदों से यहां तक पहुंचे हैं. पूरे देश की बीजेपी मिलजुलकर कार्य करती है, यह सीधा संदेश है. हमारे पड़ोसी राज्यों से, चाहे वह कार्यकर्ता हो या विधायक, यहां पर चुनाव के लिए सहयोग करने आएंगे।