ट्रेनों की बिगड़ी सेहत में धीरे धीरे सुधार; पर यात्री हलाकान
दुर्ग। ट्रेनों की चाल बिगड़ने से यात्री हलाकान हैं। खासकर त्यौहारी समय में घर आने वाले लोगो को रेलवे ने बहुत परेशान किया। दोनो दिशाओं से आने वाले कई सारी ट्रेन या तो रद्द हो गई है अथवा बेमियादी विलंब चल रही है। हालांकि लंबी दुरियो के बीच चलने वाली राजधानी व दुरंतो जैसी ट्रेनों को पटरी पर बनाए रखने का प्रयत्न किसी तरह रेलवे महकमा कर रहा है। नवरात्रि के पहले इंटर लाकिंग और तीसरी चौथी लाइन के चलते ट्रेनों की सेहत बिगड़ गई थी जो आज तक सही ढंग से पटरी पर लौट नही सकी है। इससे यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। रेलवे ने यात्री ट्रेनों को रीशेड्यूल कर फिर से पटरी में लाया तो मगर त्यौहारी सीजन में भीड़ बढ़ने से यात्री सुविधा भरभरा गई। दुर्ग भिलाई से उत्तर प्रदेश तथा बिहार जाने के लिए कई अन्य ट्रेनें चलाई गई, फिर भी ट्रेनों की चाल प्रभावित रही। यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म में लोग इंतजार करते बैठे रहते हैं । लेकिन कई गाड़ियां विलंब से चलती रही । चुनाव में बसों के अधिग्रहण के कारण यात्री हफ्ता भर से परेशान थे। उनकी परेशानी अभी भी बंद नहीं हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के शहर जशपुर पत्थलगांव बरमखेड़ा सारंगढ़ के लिए ट्रेन रूट नहीं है, लिहाजा यात्री बस में ही लोग सफर करते हैं। पिछले कई दिनों से उनकी परेशानियां बढ़ी हुई है पर अब धीरे-धीरे राहत महसूस की जा रही है।