नई बाइक लेकर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कवर्धा। एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।हो गई बिरकोना तिलक फ्यूलस के सामने की घटना।होंडा शो रूम से नई बाइक ले के जा रहा था घर।मृतक लघान पंडरिया निवासी हेडमास्टर मनोज चंद्रवंशी।थाना पिपरिया का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हमेशा हेलमेट पहनता था आज बस नही लगाया।