स्टेट जूनियर अंडर 19 ओपन एवम गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप 15 अगस्त से

स्टेट जूनियर अंडर 19 ओपन एवम गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप 15 अगस्त से
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

 जूनियर नेशनल अंडर-19 के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी

दुर्ग। प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव श्री विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ एवं  अग्रवाल सभा द्वारा स्टेट जूनियर अंडर-19 ओपन एवं गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव के अग्रसेन भवन में 15 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया है । प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी। चैंपियनशिप में 4-4 खिलाड़ियों का चयन गुजरात में 20 से 28 सितंबर 2023 तक आयोजित जूनियर u 19 चेस चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा ।  
   चैंपियनशिप में कुल 70000 रुपए नगद राशि के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें ओपन एवं गर्ल्स केटेगरी में प्रथम इनाम ₹5000 एवं ट्रॉफी द्वितीय ₹4000 एवं ट्राफी तृतीय ₹3000 एवं ट्रॉफी चतुर्थ ₹2000 एवम ट्रॉफी पांचवा  ₹1500 एवं मेडल छठवां रु 15 सो  एवं मेडल  सातवा ₹1000 एवं मेडल आठवां ₹1000 एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा आयु वर्ग में अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 अंडर 15 एवं अंडर 17 में भी प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किया जाएगा तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ई  सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।  चैंपियनशिप में प्रवेश हेतु खिलाडी राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे, टूर्नामेंट डायरेक्टर ललित भंसाली, फिडे आर्बिटर अनीस अंसारी एवम रॉकी देवांगन से संपर्क कर सकते हैं।