एक साथ निकलीं छह अर्थियां, एक ही चिता पर किया अंतिम संस्कार
देवास । राजस्थान के बूंदी कस्बे में रविवार को तडक़े कार और ट्रक की टक्कर में मृत देवास जिले के बेड़ाखाल गांव के छह लोगों के शव सोमवार को लाए गए। यह देख स्वजन रो-रोकर बेसुध हो गए। महिलाओं व बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा था। एक साथ मांगीलाल, राजेश, जगदीश, महेश, पूनमचंद, मदन की अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गई थी। गांव भामर की नदी पर नर्मदा के बैकवाटर के किनारे एक ही चिता में सभी को मुखाग्नि दी गई। अंत्येष्टि में हजारों लोग मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार छह मृतकों में से पांच संबल योजना के हितग्राही हैं। इनके स्वजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा घोषित दो-दो लाख रुपये की राशि अलग रहेगी। शवों को राजस्थान से बेड़ाखाल तक लाने का खर्च रेडक्रास सोसायटी देवास ने उठाया है। मालूम हो कि ये सभी लोग खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे, तभी गलत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारी थी।