नगर निगम रिसाली के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर मुख्य महाप्रबंधक व आयुक्त की हुई चर्चा

नगर निगम रिसाली के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर मुख्य महाप्रबंधक व आयुक्त  की हुई चर्चा

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के कमिशनर आशीष देवांगन के साथ नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा एसव्ही नन्दनवार  बैठक भिलाई निवास मे हुई, बैठक में महा प्रबंधक केसी त्रिपाठी भी उपस्थित थे। जिसमे नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा विभिन्न विकास कार्य किए जाने है जिसमे प्रमुखत: डी पीएस चौक सौन्दर्यकरण, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित स्कूल बसों के लिए शाला के लगने एवं छूटने के समय मार्ग मे होने वाले यातायात जाम से छुटकारा पाने नए/ वैकल्पिक मार्ग का  फारेस्ट अवेन्यू या मरोदा की ओर का निर्माण जिससे रिसाली क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिले।

नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा नव निर्मित चौपाटी जय जोहार मे रिसाली मुख्य मार्ग के दोनों ओर  और नहर के बगल से बैठे फुटकर, ठेला, खोमचे व्यवसायीयों का व्यवस्थापन कर सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लाक लगाकर सौन्दर्यकरण, मैत्री बाग से मरोदा टैंक तक धुल गुबार से राहत दिलाने हेतू सड़क के सामानंतर मिस्ट फॉन्टेन का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण क्षेत्र मे आने वाले अवैध कब्जा क़ो हटाना,वर्षा के पानी के निकास के लिए पक्की नालियों का निर्माण को प्रोत्साहित नहीं करना है, फल ठेला व्यवसायियो द्वारा सड़को के किनारे किए जाने वाले फल /सब्जी विक्रेताओ के लिए  पृथक वेंडिंग जोन का चिन्हकन जिससे सड़क यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके, आदि प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, तथा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा संयुक्त रूप से इन मुद्दों को प्रभावी ढंग से अविलम्ब क्रियावन्वित करने का संकल्प लिया गया।