यहां शिक्षक समय पर नहीं आते स्कूल, पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला
-जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग
अंडा। एक तरफ शासन-प्रशासन बेहतर शिक्षा देने का दवा कर रहे है वहीं दूसरी तरफ शासकीय प्राथमिक शाला रिसामा में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते, इस वजह से मंगलवार को सुबह शासकीय प्राथमिक शाला रिसामा के पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। छात्रों की एकमात्र मांग है कि उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाएं। इस स्कुल में कक्षा पहेली से पाँचवी तक लगभग 64 बच्चे अध्ययन रथ है और तीन शिक्षक है।
यह समस्या दुर्ग जिले के ग्राम रिसामा के प्राथमिक शाला में विगत 15 दिनों से विधायक प्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा था जिसमें रोज प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक अनुपस्थित पाया गया और गत लम्बे समय से स्कूल में प्रार्थना भी नही हो रहा है।
पालको ने बताया की कक्षा 5वी के बच्चों को नाम भी लिखने नही आता हैं और शिक्षकों को बोलने पर शिक्षक द्वारा धमकी दिया जाता हैं कि ज्यादा से ज्यादा हमारा ट्रांसफर बस हो सकता है। हमारा 58 साल तक का नौकरी कोई नही रोक सकता। इस तरह से धमकी दी जाती है। स्कूल की इस स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा कर विरोध किया और विधायक ललित चंद्राकर को तुरंत कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया गया।
लेकिन ताला लगाने के करीबन दो घंटे बाद भी न तो शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी पहुंचा, और न ही प्रशासन की ओर से कोई जांचकर्ता या अधिकारी भेजा गया। विरोध करने वालो में प्रमुख रूप से भाजयुमो महामंत्री डिलेश गब्बर साहू ,विधायक प्रतिनिधि रामदास साहू,मन्नु लाल साहू,लेखुदास साहू,जिला किसान महामंत्री अजित चन्दकर ,भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु उपाध्यक्ष शुभम वर्मा ,पालकएवं ग्रामीण डोमन लाल , नवनीत,संजय, ललित पांडेय,हेमु दास, जोधन लाल साहू,रेख लाल पटेल, मना साहू ,युवराज निषाद,तरुण निर्मल,रवि निर्मलकर,विनय ठाकुर ,देवेंद्र ठाकुर, राजा निर्मलकर,तोरण गुप्ता, ओमकार, अमरू,बीरबल ठाकुर,भूपाल निर्मलकर, गैंदालाल राजेंद्र सेन,नीलकंठ, धनंजय यादव,मोती साहू,उमेन्द्र विश्वकर्मा, हेमंत साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।