केबीसी जूनियर में भिलाई के शतरंज खिलाड़ी विराट अय्यर दिखेंगे हॉट सीट पर, 21- 22 नवंबर को प्रसारण

-जिला शतरंज संघ दुर्ग ने दी विराट को बधाई
दुर्ग । कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के हॉट सीट पर इस्पात नगर भिलाई के प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी 8 वर्षीय विराट अय्यर के हॉट सीट पर चयन होने पर जिला शतरंज संघ दुर्ग ने विराट को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के सतत प्रयासों व मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शतरंज के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ व पहचान बनाते जा रहा है। जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा अगले माह आयोजित होने वाले श्री जलाराम ट्रॉफी में विराट अय्यर का भव्य सम्मान किया जाएगा।
श्री शंकराचार्य सेक्टर 10 भिलाई में कक्षा तीसरी में अध्यनरत विराट के के बी सी हॉट सीट पर चयन होने पर जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन ,एस के भगत, ललित वर्मा, दिनेश नलोडे,मोरध्वज चंद्राकर, अजय राय , सचिव मिथिलेश बंजारे, सह सचिव संजय खंडेलवाल, रॉकी देवांगन,सदस्य आर के ताम्रकार, जवाहर सिंह राजपूत, हरीश सोनी ने जिले के प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी विराट को कौन बनेगा करोड़पति जूनियर हाट सीट पर चयन होने पर बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला शतरंज संघ दुर्ग ने विराट के माता-पिता के अलावा अंतर्राष्ट्रीय महिला शतरंज खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक सुश्री किरण अग्रवाल को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेषित की है ।