निधन: श्रीमती त्रिवेणी यादव..
जामुल। नगर पालिका परिषद जामुल वार्ड 16 शिवपुरी निवासी प्रदीप यादव की धर्मपत्नी त्रिवेणी यादव 38 वर्षीय का आकस्मिक निधन सोमवार को देर रात्रि में हो गया ।
जिसका अंतिम संस्कार जामुल के स्थानीय मुक्ति धाम में मंगलवार को किया गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये। वे सौम्य यादव व समिक्षा यादव की माता एवं पत्रकार पन्ना लाल यादव का भतीजा बहु थी।