आई ड्राप की मांग दस गुणा बढ़ी, वाट्सएप्प से मिल रही दवाओं के नाम

आई ड्राप की मांग दस गुणा बढ़ी, वाट्सएप्प से मिल रही दवाओं के नाम
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग । छुने से फैलने वाले रोग कोरोना का कहर तो पूरी दुनिया ने देखी है पर अभी दुर्ग जिले के गांव में देखने से होने वाला संक्रमण आंखों पर हो रहा है । हालांकि कोरोना वायरस की तुलना कंजेक्टिवाइटिस से नहीं की जा सकती। नेत्र संक्रमण से निपटने के लिए व्हाट्सएप में कुछ आई ड्रॉप्स के नाम वायरल हो रहे हैं लोग सीधे मेडिकल स्टोर में पहुंचकर इन दवाओं को ले रहे हैं और आंखों में भी डाल रहे हैं सावधानी के तौर पर नेत्र संक्रमण के पूर्व भी दवा लिया जा रहा है। डॉक्टर के पास जाने पर देखने का ही फिस 300-400 लेता है लिहाजा लोग डॉक्टर के पास में न जाकर सीधे मेडिकल स्टोर से इन दवाओं को खरीद रहे हैं। हालांकि राज्य की सरकार सरकारी अस्पतालों में  दवा मुफ्त में वितरित करवा रहा है गांव के छोटे समुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह दवाएं उपलब्ध हैं। नेत्र संक्रमण के शिकार लोग अस्पताल पहुंचकर मुफ्त में या दवा ले सकते हैं।