जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत से हड़कंप, एक पुलिसकर्मी और चौकीदार निलंबित; मृतकों के परिजनों ने साधी चुप्पी
पटना । बिहार के सीतामढी जिले के तीन गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान सोलोमन टोला गांव के विक्रम कुमार और राम बाबू, नरहर गांव के रौशन कुमार और संतोष महतो तथा बाजपट्टी थाने के नरहर कलां गांव के महेश यादव और अवधेश यादव के रूप में हुई है।
जिला एसपी मनोज तिवारी ने कहा, हमें पता चला कि दो शवों का उनके परिवार के सदस्यों ने अंतिम संस्कार कर दिया है, जबकि हम एक शव को बरामद करने में कामयाब रहे और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा। हमने लापरवाही के लिए एक पुलिस कर्मी और एक चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों ने बीती शाम महुआइन गांव में जहरीली शराब पी थी। शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। परिवार के सदस्यों ने उन्हें विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।