भाजपा नेता डॉ. अग्रवाल ने मंदिर व स्कूल में वितरण किया तिंरगा
दुर्ग। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शरदचंद्र अग्रवाल हर घर तिरंगा अभियान में अपने समर्थकों के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। सोमवार को वे दिगंबर जैन मंदिर और स्कूली विद्यार्थियों के बीच पहुंचे। यहां उन्होने जैन समाज के लोगों और स्कूली विद्यार्थियों को तिरंगा झंडा वितरण कर घर में तिरंगा फहराने का आव्हान किया। जैन मंदिर में श्री अग्रवाल ने सौभाग्यवती माताजी का आशीर्वाद भी लिया।
तिरंगा झंडा वितरण के दौरान दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटनी, उपाध्यक्ष सुरेश जैन, महामंत्री संदीप लोहाडिय़ा, उप मंत्री रमेश सेठी,कोषाध्यक्ष महेंद्र पाटनी, खंडेलवाल पंचायत अध्यक्ष राकेश चावड़ा, बुद्धीसागर और बालक अध्यक्ष मनीष बडज़ात्या,राजेश जैन, धर्मचंद काला, विमल बडज़ात्या,अक्षय जैन,जितेंद्र बाकलीवाल,सुशील जैन के अलावा महिला मंडल की सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रही।