कराते में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने दिलाया गोल्ड
भिलाई। कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इंदौर में आयोजित वेस्ट जोन कराते नेशनल चैंपियनशिप में टीम कांता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इंदौर से रायपुर की कराते कोच और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डोजो पद्मा ब्यौहार ने बताया कि रायपुर की वेदिका अपराजिता, श्रीजल वर्मा और साक्षी श्रीवास्तव ने जूनियर टीम कांता में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया और छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलवाया। इस टूर्नामेंट में राजस्थान, गुजरात, दमन दीव, महाराष्ट्र, गोआ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ ने फाइनल में महाराष्ट्र को 2-1 से हराया।