दुर्ग बना कंजेक्टिवाइटिस का हॉट स्पॉट, रायपुर नंबर दो पर, पूरे प्रदेश में अब तक 19873 मरीज
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आई फ्लू धीरे-धीरे करके अपने पांव पसार रहा है. बारिश के बाद गर्मी और उमस से कंजेक्टिवाइटिस का वायरस तेजी से फैल रहा है.जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चिंतित है. पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल ने इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो हर जिले में औसतन 25 से 40 मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय में पिछले 7 दिनों में 300 से ज्यादा मरीजों में आई फ्लू के लक्षण पाए गए हैं.आई फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक : आई फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.टीएस सिंहदेव ने आईफ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईलेवल मीटिंग ली.जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से आईफ्लू की प्रदेश में स्थिति को जाना.बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने आई फ्लू के ताजा आंकड़ें बताएं।मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा बैठक ली और स्थिति को जाना. 800 लोग अभी तक इससे प्रभावित पाए गए हैं.इसकी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.अगर कभी और दवाइयों की आवश्यकता पड़ी तो तत्काल क्वॉलिटी चेक के बाद उसे खरीदा जा सकता है. कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि आंख की रोशनी जा सकती है जो कि पूर्णता असत्य है. -टीएस सिंहदेव,स्वास्थ्य मंत्रीकहां मिल रहे हैं ज्यादा मरीज : नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा के मुताबिक घनी आबादी वाले जिलों में इस बीमारी के लक्षण ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.खासकर दुर्ग रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिन इलाकों में जनसंख्या कम है वहां पर कम मरीज सामने आ रहे हैं.इस हिसाब से जिन जगहों में लोगों का आना जाना ज्यादा है वहां पर इस बीमारी के फैलने की संभावना ज्यादा है.लेकिन इस बार पूरे देश में आई फ्लू के मरीज देखने को मिल रहे हैं.इस बार काफी ज्यादा संख्या में प्रकरण है. कई बार मोतियाबिंद के ऑपरेशन की स्थिति को भी रोकना पड़ा है. इसलिए लोगों को पूरी जानकारी दी जा रही है. यह संक्रमण सामान्यता 3 दिन में ठीक हो जाता है.यदि 3 दिन से ज्यादा लग रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. अभी वायरस में म्यूटेशन की कोई स्थिति नहीं है. मेकाहारा रायपुर में 30 से 50 मरीज कंजेक्टिवाइटिस के रोजाना आ रहे हैं. -सुभाष मिश्रा, नोडल अधिकारी