ईडी ने लगाया आरोप, छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही

ईडी ने लगाया आरोप, छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

बिलासपुर । बिलासपुर हाईकोर्ट ने शराब घोटाले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए एक और आरोपी नितेश पुरोहित की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।
सोमवार को हाईकोर्ट ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए नितेश पुरीहित की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य आरोपी अनवर ढेबर की जमानत को भी 4 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, ढेबर को स्वास्थ्य कारणों से पहले ही जमानत मिल चुकी है। इधर मामले में ईडी का आरोप है कि गिरफ्तार आरोपियों को सरकार संरक्षण दे रही थी, जेल में आरोपियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। ईडी ने इन बातों को हाईलाइट करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, जबकि सीबीआई का राज्य में प्रवेश पर? डा. रमन सिंह सरकार ने प्रतिबंध लगा रखी है जो अब भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी छत्तीसगढ़ के सरकारी अफसरों को अंतरिम संरक्षण देते हुए कहा कि इस मामले में अफसरों पर कोई कठोर कार्रवाई ना हो।