केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण, संभागीय बैठक संपन्न

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण, संभागीय बैठक संपन्न
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

-प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दुर्ग पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
-अमित शाह की जनसभा से छत्तीसगढ़ में चुनाव का शंखनाद - अरुण साव
दुर्ग। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगामी 22 जून को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक हुई, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, दुर्ग संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, विषेश जनसंपर्क अभियान प्रदेश प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा  विशेष जनसंपर्क अभियान प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, संभाग के अंतर्गत आने वाले जिला प्रभारी केदार गुप्ता, कोमल जंघेल, चेमन देशमुख की उपस्थिति में पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श हुआ। 
बैठक में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, बालोद, मानपुर-मोहला, कवर्धा, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिले के जिला अध्यक्ष महामंत्री सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  की होने  वाली जनसभा से प्रदेश के कांग्रेसी खेमे में हलचल मची हुई है और हलचल होना स्वाभाविक है, भारतीय राजनीति के चाणक्य के नाम से प्रसिद्ध अमित शाह की आम सभा कांग्रेस पार्टी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस ऐतिहासिक सभा से छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद होगा। जनसभा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई कोर कसर न छोड़ी जाय।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने संबोधित करते हुए कहा जनसभा को लेकर लगातार बैठकों का दौर दुर्ग संभाग के समस्त जिले में चल रहा है। जिला स्तर से लेकर मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर तक सक्रियता बनी हुई है।अपने-अपने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए अमित शाह के दुर्ग रविशंकर स्टेडियम में होने वाली आम सभा को पोस्ट करें। सबके प्रयास, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता के बदौलत यह जनसभा निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वातावरण का निर्माण करेगी। 
आयोजित बैठक को दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, विशेष जनसंपर्क अभियान प्रदेश प्रभारी शिवरतन शर्मा, दुर्ग लोकसभा विशेष संपर्क अभियान प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया। बैठक में आभार प्रदर्शन जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने किया। 
 बैठक में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, केएस चौहान, अरविंदर खुराना, कांतिलाल जैन, मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, व्यापारिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, सह संयोजक विनय महोबिया सम्मिलित रहे।