सोमवार को मोदी- शाह से बघेल की सीधी मुलाकात

सोमवार को मोदी- शाह से बघेल की सीधी मुलाकात

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल की अगले सप्ताह मुलाकात होने वाली है। यह मुलाकात 29 जून को दिल्ली के विग्यान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में होगी। दिन भर चलने वाली इस बैठक के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है । नीति आयोग की यह बैठक करीब करीब साल भर में एक बार ही होती है । इसमें राज्य अपनी पिछले वर्ष की उपलब्धियों के साथ अगले (23-24) वर्ष की प्लानिंग, और केंद्र में लंबित योजनाओं कि मंजूरी, राजस्व की मांग करते हैं। इस पर राज्यों के सीएम अपनी रिपोर्ट रखते हैं। बघेल, पांचवे नंबर पर अपना संबोधन देंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान मोदी,गृह मंत्री अमित शाह से बघेल की सीधी मुलाकात होगी। जो करीब पांच महीने बाद होगी। इससे पहले बघेल , हीरा बेन के निधन बाद 31 दिसंबर और उससे पहले 10 मार्च को मोदी से मिले थे। होली के बाद हुई मुलाकात में मोदी ने भूपेश के फाग गायन और मिल्ट्स मिशन कि तारीफ की थी। मोदी ने स्वयं कहा था कि राजधानी में मिलेट्स कैफे खोलिए तो वे आाएंगे। बघेल ,राजनीतिक रूप से मोदी - शाह के धुर विरोधी हैं, वे दोनों के खिलाफ कई कड़े बयान दे चुके हैं।