राज्य ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा में एस धनंजय बने विजेता

राज्य ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा में एस धनंजय बने विजेता

- शतरंज एकाग्रता एवं बुद्धिमता का खेल - आर एन वर्मा
-शतरंज महाकुम्भ में राज्य भर के 213 खिलाडिय़ो ने आजमाया किस्मत
दुर्ग। जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से रविवार 14 मई को खालसा पब्लिक स्कूल में संपन्न राज्य स्तरीय ओपन रेपिड शतरंज स्पर्धा में भिलाई के एस धनंजय ने 7 में से 7 अंक प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री आर एन वर्मा,  कार्यक्रम के अध्यक्ष खालसा एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष कुलबीर सिंग सलूजा,विशेष अतिथि सुरेंद्र सिंग कबरवाल, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री अशोक राठी प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे,अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े , विमलचंद तिवारी ने एस धनंजय को 7000 रूपये नगद एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएन वर्मा ने उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज एकाग्रता एवं बुद्धिमता का खेल है उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की सलाह देते हुए आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष खालसा एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष कुलबीर सिंग सलूजा ने ऐसे आयोजन के लिए संघ को बधाई देते हुए कहा कि  आयोजन से ही प्रतिभा उभरकर सामने आती है । 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े आयोजन में 213 खिलाडिय़ो ने भाग लिया।स्पर्धा में द्वितीय स्थान रुपेश मिश्रा,तृतीय सपन कुमार, चतुर्थ मयंक देवांगन, पांचवा स्पर्श खंडेलवाल, छठवां शेख इदु, सातवा अनिल कनहोलकर, आठवा यशद बांबेशर, नवमाँ अर्णव ड्रोलिया, दसवाँ अक्षत महोबिया, ग्यारहवा ईशान सैनी, बारहवाँ राहुल शर्मा तेरहवां श्रीकांत बरडिया, चौदहवाँ आयुष प्रिया , पंद्रहवां स्थान रविंद्र ठाकुर ने प्राप्त किया। इसके अलावा बेस्ट दुर्ग  बेस्ट वेटरन  बेस्ट दिव्यांग बेस्ट फीमेल प्लेयर हिमानी देवांगन  को अंडर 7 से अंडर 15 तक में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान किया गया तथा भाग लेने वाले अन्य सभी खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धा के चीफ आर्बिटर अलंकार भिवगड़े,डिप्टी चीफ आर्बिटर अनीस अंसारी एवं सहायक आर्बिटर मिथिलेश बंजारे,हर्ष दर्पना शर्मा,महेश दास,दिव्यांशु उपाध्याय,एस के भगत,धारा नागेश्वर, भुवनेश्वरी थे। आयोजन को सफल बनाने में तुलसी सोनी, मिथिलेश बंजारे, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, राजकुमार ताम्रकार, त्रिलोक सोनी, मोरध्वज चन्द्राकर, ललित वर्मा, हरीश सोनी,गुलाब चौहान, नागेश्वर राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।