रनवे पर उड़ान भरते समय भीषण हादसे का शिकार हुआ विमान, पलभर में आग की लपटों में घिरा

रनवे पर उड़ान भरते समय भीषण हादसे का शिकार हुआ विमान, पलभर में आग की लपटों में घिरा

बीजिंग  । तिब्बत एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। तिब्बत एयरलाइंस का प्लेन 9833 पश्चिमी चीन में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतर गया और इसके बाद आग लग गई। घटना के दौरान विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे। 
आज सुबह पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टरमैक पर तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि आग टेकऑफ के वक्त लगी। विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है। 25 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फ्लाइट 9833 तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने ही वाली थी कि आग लग गई। यह विमान चूंगचींग से न्यिंगची जा रहा था। एयरलाइंस ने कहा है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।