ठगढा बांध एवं शंकर नाला पुलिया के निर्माण कार्य का महापौर एवं प्रभारी आयुक्त ने लिया जायजा

ठगढा बांध एवं शंकर नाला पुलिया के निर्माण कार्य का महापौर एवं प्रभारी आयुक्त ने लिया जायजा

-निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करा लेने दिये निर्देश
दुर्ग। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्य जिसमें ठगड़ा बांध निर्माण कार्य का आज निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन ने निरीक्षण कर जायजा लिया। ठगडा बांध के बीचो बीच आईलैंड का प्रावधान था जिसमें बोट के माध्यम से आइलैंड में जाने का प्रावधान महापौर एवं प्रभारी आयुक्त के निर्देश पर आठ फीट चौडा एक एप्रोच ब्रिज बनाने का कार्य द्धत गति से चालू है इस एप्रोच ब्रिज का तल पारदर्शी होगा जिससे ब्रिज पर पैदल चलने पर नीचे का जल देखकर लोगो को सुखद् अनुभूति प्राप्त होगी। साथ ही आइलैंड के लैण्डस्केपिंग एवं विद्युत व्यवस्था का सुधार एवं संधारण कार्य सुगम हो जावेगा। निरीक्षण के दौरान ठगडा बांध में बन रहे फुड जोन, पार्किंग स्थल, गार्डनींग स्थल, चौपाटी आदि निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों एवं निर्माण एजेन्सी को महापौर बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त देवांगन द्वारा दिए गए। ठगडा बांध के पश्चात् शंकर नगर नाला के संतरा बाडी में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया । निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार एवं संबंधित सहायक अभियंता को उक्त पुल की ढलाई का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र करवाने के साथ-साथ नाले के अंदर रखी हुई मिट्टी को तत्काल वहां से निकलवाने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि शंकर नगर नाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू, पार्षद अमित देवांगन कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे, सहायक अभियंता आरके जैन, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, संबंधित सब इंजिनियर एवं निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार उपस्थित रहे।