अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, रिसाली निगम क्षेत्र में मितान ने पहुंचाया राशन कार्ड  

अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, रिसाली निगम क्षेत्र में मितान ने पहुंचाया राशन कार्ड  

रिसाली। प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनाने की सुविधा पहले से आसान कर दी है। आम नागरिक अब घर बैठे राशन कार्ड बनवा सकते है। मितान योजना का शुभारंभ होते ही आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देशन में दो हितग्राहियों का राशन कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराया गया।
राशन कार्ड बनाने हितग्राहियों को अब निगम कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पडेंगा। प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को मितान योजना में शामिल कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मितान योजना में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शामिल करने के बाद रिसाली निगम क्षेत्र के वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम निवासी आशा कर्मशील का नया एपीएल राशन कार्ड व वार्ड 22 मैत्रीकुंज निवासी बी.पी. पास्कर का बीपीएल राशन कार्ड तैयार कर वितरण किया गया। राशन कार्ड बनाने से पहले रिसाली निगम के मितान ने हितग्राही के निवास स्थल पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर सत्यापन कर औपचारिकता पुरी की।
कुछ घंटे में जुड़ा नाम
मितान योजन के तहत वार्ड 25 आशीष नगर पश्चिम निवासी नेहा मौर्य ने टोल फ्री नंबर पर कॉल कर राशन कार्ड में नाम जुड़ाने संपर्क की थी। मितान ने तत्काल घर पहुंच पहले दस्तावेज स्कैन किया। इसके बाद राशन कार्ड में नाम जोड़कर राशन कार्ड हितग्राही को उपलब्ध कराया।