बिना अनुमति भूदान जमीन पर किया दुकान निर्माण ,निगम ने चलाया बुलडोजर

बिना अनुमति भूदान जमीन पर किया दुकान निर्माण ,निगम ने चलाया बुलडोजर

- अवैध निर्माण कर्ता को निगम की नोटिस को हल्के में लेना महंगा पड़ा
दुर्ग। कलेक्टर टीएल शिकायत का हुआ निराकारण, नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर लोक कर्म विभाग के भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,नायब तहसीलदार सतेंद्र शुक्ला, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी,प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी शर्मा व टीम के साथ कार्यवाही करने वार्ड 53, पोटिया पुलगांव रोड, पोटियाकला पहुँचे। दुर्ग में श्रीमती सोनिया पति लक्ष्मण एवं भुखन लाल आ, लक्ष्मण द्वारा पोटियाकला प.ह.नं. 55 ख.नं. 3/5 रकबा 0.202 हे.भूदान जमीन पर बिना अनुमति दुकानों का निर्माण किया गया है,

उक्त निर्माण के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने अनावेदकों को नोटिस प्रेषित की गई थी, परंतु अनावेदकों द्वारा निर्माण के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। तत्संबंध में किये गये निर्माण को स्वयं से हटाये जाने अनावेदकों को अंतिम नोटिस दी गई. नोटस देने के बाद भी नही अवैध निर्माण नही हटाया गया था। निगम की नोटिस को हल्के में लेना महंगा पड़ा अवैध निर्माणकर्ता को कार्रवाही कर बिना अनुमति के दुकान निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटाया गया। साथ ही पोटिया सड़क क्षेत्र में अतिक्रमण को भी तोड़कर हटवाया गया।